पुलिस के सामने डॉग लवर और लोगों के बीच ' खासी हुज्जत ', वीडियो वायरल



जबलपुर।
सड़कों पर धूमने वाले डॉग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉग लवर और लोगों के बीच खासी हुज्जत हो रही है। डॉग लवर में महिला-पुरूष दोनों शामिल हैं। खुलेआम चीख-चीख कर लोगों को ललकारा जा रहा है। पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। 


वीडियो में यह सामने आ रहा है कि रहवासी क्षेत्र में इन डॉगस् पर नियंत्रण रखने और उनके खाना देने पर तर्क-वितर्क किया जा रहा है। डॉग लवर अपनी बात पर अड़ हुए हैं और परेशान होने वाले लोग अपनी बात कह रहे हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद डॉग के प्रति सहानुभूति बढ़े या नहीं। लेकिन हकीकत तो यही है कि सड़कों पर घूमने वाले इस डॉग की गत बन रही है। इसमंे प्रशासन बधियाकरण का दावा कर रहा है लेकिन इनकी बढ़ती संख्या प्रशासन की इस बात को खोखला साबित कर रही है! जहां, ऐसे मामले सामने आने लगे हैं, जिसमें डॉग लवर और आम लोगों के बीच ' जुबानी जिरहा ' शुरू हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post