आज सुपर संडे : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला, हार्दिक पांड्या घायल, खेलने पर संदेह

 
दुबई.
आज एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रविवार को यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होने वाला है। मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। भारत ने अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें सुपर ओवर में जीत हासिल की थी, लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे थे। 

दरअसल, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मुकाबले में चोटिल हो गए थे। अब हार्दिक पांड्या फाइनल मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट नहीं बताए जा रहे हैं, जिसके चलते हार्दिक पांड्या इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में हार्दिक पांड्या का बड़ा रोल रहता है। भारत को जल्दी विकेट की जरूरत होती है तो हार्दिक पांड्या एक मजबूत गेंदबाज बनकर उभरते हैं और भारत को सफलता दिलाते हैं। वहीं बल्लेबाजी में जब भारत को एक मजबूत फिनिशर की जरूरत होती है तो हार्दिक पांड्या वह भी पूरी करते हैं। ऐसे में अगर हार्दिक टीम से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी।

फाइनल में हावी रहा है पाकिस्तान

सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के इतिहास पर नजर डाली जाए तो फाइनल में पाकिस्तान टीम इंडिया से काफी आगे नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच कुल 10 टूर्नामेंट में 12 बार फाइनल मुकाबला खेला गया है। इनमें आठ बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराया है और भारत को मात्र चार बार जीत मिली है। यानी फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी है। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को अब तक नहीं भुलाया जा सकता है। पाकिस्तान टीम ने लीग मैच में हार झेलने के बाद फाइनल मुकाबले में करारी वापसी की थी और भारत को हराया था। पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को 1986 में ऑस्ट्रेल एशिया कप में एक विकेट से हराया था।

एशिया कप में भारत आगे

लेकिन इतिहास में आज तक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला नहीं हुआ। दोनों टीमें एशिया कप में अब तक 20 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से 12 बार भारत ने जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान को मात्र 6 मुकाबलों में जीत मिली है और दो मुकाबले बिना नतीजा रहे हैं। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से चार में भारत को जीत मिली है और एकमात्र पाकिस्तान ने मुकाबला जीता है। जबकि वनडे में यह आंकड़ा लगभग बराबरी का है। वनडे में दोनों टीमें अब तक 15 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से आठ बार भारत ने और पांच बार पाकिस्तान ने मुकाबला जीता है।

ऐसी हो सकती है आज दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, फखर जमान, साइम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रउफ।

Post a Comment

Previous Post Next Post