पुलिस ने बरामद की लग्जरी कार, मोबाइल
जबलपुर। त्योहार पर सख्त हुई जीआरपी ने एक ऐसे नयू कटनी जंक्शन के शातिर युवक विलास गुप्ता को पकड़ा है, जो चोरी करने में एक्सपर्ट था। पुलिस ने युवक के पास बरामद मोबाइल, नकद राशि और लग्जरी कार से जाहिर किया है कि इससे पूछताछ में और कई चोरियों का राजफाश हो सकेगा।
जीआरपी एसएचओ संजीवनी राजपूत के मुताबिक विशेष चैकिंग अभियान के दौरान आरोपी विलास गुप्ता, रोशन नगर, एनकेजे को रेलवे स्टेशन मे चैकिंग के दौरान पकडा। इससे पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी ने रेलवे स्टेशन जबलपुर में चोरी करने के इरादे से आया था। आरोपी की तलाशी लेने पर तीन मोबाईल, नगद 4000 रूपये और एक कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 8683 चाबी जब्त की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कटनी रेलवे स्टेशन से चोरी कर बेचने के लिये अपने पास रखा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकार्ड है।