सहरसा. सहरसा सहित कोसी वासियों के लिए एक अच्छी है. दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट अब सुपौल तक बढ़ा दिया गया है, जिससे यह ट्रेन सुपौल होते हुए सहरसा के रास्ते दानापुर होकर पुणे तक चलेगी. इस विस्तार से इलाके के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और सफर आसान होगा. रेल मंत्रालय ने इस विस्तार का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिसका स्वागत स्थानीय लोग कर रहे हैं. यह ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर चलती है.
दरअसल, यह ट्रेन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पहले सुपौल सहरसा दानापुर के रास्ते पुणे तक दो नंबर बनकर जाती थी लेकिन उम्मीद है 15 सितंबर से यह ट्रेन एक नंबर बनकर जाएगी. पहले यात्रियों को पुणे तक का सफर करने के लिए दो बार टिकट बनाना पड़ता था, अब यात्री एक टिकट में ही पुणे तक का सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन सुपौल-सहरसा-दानापुर-प्रयागराज होते हुए पुणे तक जाएगी.
इस मामले की जानकारी रेल सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिक की और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव द्वारा पत्र जारी कर मामले से अवगत कराया गया है. जारी पत्र में बताया गया कि पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सुपौल रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया है. गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सुपौल रेलवे स्टेशन तक का विस्तार स्वीकृत कर दिया गया