सिहोरा में गैंगवार : बदमाश ' अस्सु ' पर फायर, हमलावर ' दीपक ' फरार


जबलपुर।
पुराने झगड़े को लेकर गुरूवार देर रात सिहोरा के गौरैया मोहल्ले में आदतन अपराधी आशीष विश्वकर्मा उर्फ अस्सु पर दीपक पटेल ने रिवाल्वर से फायर किया और धटनास्थल से भाग गया। सिहोरा में हुए इस गैंगवार में पुलिस के मुताबिक अस्सु को दो गोलिंयां लगी है। घायल को जबलपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

सिहोरा पुलिस ने बताया कि कटनी और सिहोरा में रहने वाले अस्सू उर्फ आशीष विश्वकर्मा आदतन अपराधी है। पुराने विवाद पर देर रात करीब 2.30 बजे खितौला निवासी दीपक पटेल ने गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान दीपक ने आशीष पर गोली चला दी थी। एक गोली अस्सु के पेट में और दूसरी हाथ में लगी। गोली की आवाज सुनते ही परिजनों सहित मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए थे। गोली लगने से गंभीर घायल आशीष को परिजनों और स्थानीय लोगों ने जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात की जानकारी मिलते ही सिहोरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दीपक पटेल मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post