पमरे के बीना रेलवे अस्पताल में वार्ड बॉय ने किया आत्मदाह, हालत गंभीर, सागर रेफर, यूनियन ने प्रताडऩा का आरोप लगाया

बीना. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना रेलवे अस्पताल में शनिवार 27 सितम्बर की दोपहर एक वार्ड बॉय मुकेश अहिरवार (35) ने खुद को आग लगा ली। तारपीन डालकर आग लगाने से वह 40 प्रतिशत से अधिक झुलस गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर किया गया है।

मुकेश अहिरवार नौ माह पहले मुंगावली से बीना स्थानांतरित हुआ था। शनिवार सुबह ड्यूटी पर जाते समय वह अस्पताल के बाहर गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आई। अस्पताल स्टाफ ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और भोपाल रेफर किया, लेकिन मुकेश ड्यूटी पर वापस लेने का आग्रह कर रहा था। ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे ड्यूटी पर लेने से मना कर दिया, जिससे वह नाराज हो गया। वहीं रेल यूनियन ने कर्मचारी की प्रताडऩा के आरोप लगाये हैं.

तारपीन डालकर लगाई आग, हालत नाजुक

दोपहर करीब 1 बजे मुकेश कथित तौर पर शराब के नशे में अस्पताल लौटा और स्टाफ से बहस करने लगा। इसके बाद उसने गैलरी में तारपीन डालकर खुद को आग लगा ली। आग लगने से उसके कपड़े पूरी तरह जल गए और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ ने किसी तरह आग बुझाई और गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल बन गया। फिलहाल मुकेश की हालत नाजुक बताई जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post