खबर है कि नरेंद्र सिंह जाट ने झिंझरी स्थित टोयोटा कार एजेंसी से एक कार खरीदी थी। इसके बाद वह नियमित रूप से एजेंसी आने लगे। सोमवार को नरेंद्र सिंह ने वहां कार्यरत युवतियों से अभद्र व्यवहार किया और आई लव यू भी कहा। विरोध करने पर उन्होंने युवतियों को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त युवतियां पहले झिंझरी पुलिस चौकी पहुंचीं। चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद युवतियां माधवनगर थाने गईं। वहां के थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झिंझरी चौकी प्रभारी को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद नरेंद्र सिंह जाट के खिलाफ धारा 79, 296 व 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।