त्योहार सीजन में दिल्ली रूट की ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जबलपुर से प्रयागराज के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के
स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। इसकी समय सारिणी मंगलवार को जारी कर दी गई है।
जबलपुर से दोपहर में छूटेगी
जबलपुर से ट्रेन (01707) का संचालन 29 सितंबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक सोमवार दोपहर 2:40 बजे होगा। कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़ रुकते हुए ट्रेन का प्रयागराज जंक्शन पर आगमन-प्रस्थान रात 11:20-11:25 बजे होगा।
यहां से फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ और गाजियाबाद रुकते हुए ट्रेन अगली दोपहर 12:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 01708 का संचालन आनंद विहार से प्रत्येक मंगलवार 30 सितंबर से चार नवंबर तक दोपहर 1:45 बजे होगा। रात 1:30-1:35 बजे ट्रेन प्रयागराज जंक्शन और बुधवार सुबह 9:30 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 24 कोच की इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के नौ, एसी थ्री के छह, एसी टू के दो, एसी फर्स्ट का एक एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे।
