पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंडला से मॉल लोड कर ट्रक जबलपुर के लिए रवाना हुआ। ट्रक जब नारायणगंज बालई नदी पुल से आगे बढ़ रहा था, तभी ट्रक का टायर फटने ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक राहगीर को कुचलते हुए रेलिंग से टकराकर लटक गया। रेलिंग पर लटके ट्रक के अंदर चालक व परिचालक फंसे रहे। राह चलते वाहन चालकों ने देखा तो वे भी रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पुल पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। पुलिस ने के्रन की मदद से ट्रक को निकाला। इसके बाद जबलपुर-मंडला रोड पर यातायात शुरु हो सका।