गजब की गुंडई ! स्कूटर रोकी और सीने में दनादन चाकू के वार, स्कूटर लेकर भागा आरोपी


जबलपुर।
शहर में पुलिस का लाइनऑडर बिगड़ता सा प्रतीत होने लगा है। चाकूबाजी आम बात हो गई है। रोजाना कहीं न कहीं चाकूबाजी की वारदातें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला लार्डगंज थाने में आया है, जिसमें लोहिया पुल के पास एक स्कूटर सवार व्यक्ति को रोका और उसके सीने में दनादन चाकू के वार किए। स्कूटर सवार वहीं गिर गया तो आरोपी ने उसके पीठ में भी चाकू घोंप दिया। आरोपी युवक की गुंडई यहीं तक सीमित नहीं रही। आरोपी उसकी स्कूटर लेकर भाग गया। 

लार्डगंज पुलिस ने बताया कि मैट्रो अस्पताल में भर्ती अमखेरा निवासी कृष्णा शर्मा ने पुलिस को बताया कि गोलबाजार के पास चाकूबाजी में घायल होकर वह भर्ती कराया गया है। वह फ्लेक्स बोर्ड बनाने का काम करता है। मंगलवार को एडवरटाईजमेन्ट एजेंसी गोल बाजार से अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी.20.एमजेड.0507 से अपने घर जा रहा था। शाम 7-30 बजे जैसे ही लोहिया पुल के पास लालमानी ट्रेडर्स के पीछे पहुंचा, तभी पिन्टू गोटिया उसके स्कूटर के सामने आ कर   जबरन रोक लिया। गालीगलौज करने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो जान से मारने की नियत से उसने चाकू से सीने में वार किए। वह अपनी स्कूटी सहित नीचे गिर पडा फिर पिन्टू ने   पीठ मे भी चाकू मारा। वह चिल्लाया तो थोडी दूर खडे मनोज विश्वकर्मा और साहिल खान दौड कर आये। तब तक पिन्टू उसकी गाडी लेकर वहां से भाग गया।

गोलबाजार में इस वारदात के होते ही थाने के उप निरीक्षक राहुल बघेल, सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, मनोज गोस्वामी, आरक्षक पकंज, शुभम, राजेन्द्र हरकत में आ गए और आरोपी अखिलेश गोंटिया उर्फ पिंटू के पते-ठिकानों पर दबिश देते हुए उसे घमापुर की बीएसएनएल कॉलोनी से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।


इनामी बदमाश गिरफ्तार

रांझी में हत्या के प्रयास में फरार बदमाश सौरभ सिंह ठाकुर को पुलिस ने गिरपफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रूपए का पुलिस ईनाम होना बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स के 1 दर्जन से अधिक अपराध पजीबद्ध है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post