रेल मंडल में स्वच्छता शपथ और नुक्कड़ नाटक का आयोजन


जबलपुर।
जबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत 17 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। पश्चिम मध्य रेलवे स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने स्वच्छता के संदेश पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसी तरह जबलपुर मंडल के जबलपुर, मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, कटनी, रीवा, सतना, दमोह, सागर सहित अन्य स्टेशनों के साथ-साथ  मंडल के डिपो एवं चिकित्सा विभाग में भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में  अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर, सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, जेपी सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुनव्वर खान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी, रजनीकांत साहू, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, स्वप्निल पाटिल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post