बच्चे पैदा नहीं कर सकी ' पूजा ', तो उसे जान से हाथ धोना पड़ा !


पुलिस की मर्ग जांच से खुलासा, आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जबलपुर। कटंगी की रहने वाली एक महिला बच्चे पैदा नहीं कर सकी तो ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार डाला। यह कहना पुलिस का है, जिसका मर्ग जांच करने पर खुलासा किया गया है। पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर ने बताया कि थाना लार्डग्ंाज में 22 अगस्त को नेशनल अस्पताल से सूचना मिली कि पूजा चौधरी निवासी रमखिरिया, कटंगी को घर पर सेल्फास की गोली का सेवन करने के कारण उपचार हेतु नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उपचार के उसकी मंगलवार शाम मृत्यु हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर घटनास्थल थाना कटंगी का होने से डायरी अग्रिम मर्ग जांच हेतु थाना कटंगी स्थानांतरित की गई। उधर, थाना लार्डगंज से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। दौरान मर्ग जांच मृतिका पूजा चौधरी के मायके एवं ससुराल पक्ष के कथन लेख किये गये, पीएम  रिपोर्ट में मृत्यु का कारण अज्ञात जहर के सेवन करने से होना लेख है।  

मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिये जिन्होंने बताया कि पूजा के पति सूरज चौधरी, सास दुर्गा बाई चौधरी, ससुर भीकम चौधरी द्वारा दहेज की मंाग करना, पूजा चौधरी को बच्चे न होने का ताना देना तथा मारपीट करने के बाद जहर देकर मारा गया है। जांच पर पूजा की मृत्यु सामान्य परिस्थिति से भिन्न परिस्थिति में होना पाया जाने से मृतिका के पति सूरज चौधरी, सास दुर्गा बाई, ससुर भीकम चौधरी केे विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

Post a Comment

Previous Post Next Post