छत्तीसगढ़ के दो चेहरे, वनों में ' परंपरागत न्यूड ' और फिर बंद कमरे में ' न्यूड पार्टी ' !


अश्लीलता, फूहड़पन का खुला विरोध, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रायपुर। देश के विकास में शायद कोई कमी हो रही है तभी छत्तीसगढ़ के दो चेहरे सामने आ रहे हैं। इसमें एक चेहरा साफ है, जहां परम्परागत रीति-रिवाजों में बंधे पुरातन लोग घने जंगलों में न्यूड रहते हैं। यह परम्परा पुरातन है। यह जरूर है कि सरकार के प्रयासों से उन लोगों का कुछ विकास हुआ है। कपड़े पहनने शुरू किए हैं लेकिन प्रदेश का विकास होने के साथ ही राजधानी में ऐसा क्या हो गया है ?, जहां बंद कमरों में सीक्रेट जगहों पर न्यूड पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इससे जाहिर हो रहा है कि छत्तीसगढ़ के लोगों में आज भी पुरातन रीति-रिवाज आज भी जीवित है। न्यूड पार्टी का विरोध होने पर पुलिस ने एफआईआर की है। गौरतलब है कि इसके पहले रेव पार्टी का मुद्दा गहराया था, जिसमें एक कद्दावर नेता के दामाद का नाम सामने आया था। इस पार्टी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। 'खबर अभी तक ' ऐसे वायरल पोस्टर की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस जांच मे ंयह सामने आया था इस पार्टी में एंट्र्ी फीस चालीस हजार रूपए रखी गई थी। कपल्स के लिए 1 लाख फीस थी। पार्टी मेंु ऐज लिमिट भी थी, जिसमें 21 से 22 साल तय थी। इसके पोस्टर राजधानी में चस्पा किए गए थे। यह पार्टी रात एक से लेकर सुबह 6 बजे तक चलनी थी। पार्टी 21 सितंबर को की जानी थी। वायरल हुए पोस्टरों में युवक-युवतियों को बिना कपड़े के शामिल होने का बुलौआ था। पुलिस ने दो एफआईआर की है। तेलीबांधा थाने में एक न्यूड पार्टी के आयोजन और दूसरी में स्ट्रे्ंजर पूल पार्टी के आयोजकों के खिलाफ है। पुलिस ने हायपर क्लब के जम्स बैक, संतोष जैवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र कुमार शामिल हैं। पुलिस रजिस्ट्रे्शन कराने वाले 21 लोगों की पतासाजी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post