जबलपुर। गौरीघाट के झंडा चौक के पास मृत मिले अज्ञात युवक की छानबीन और शिनाख्तगी में पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गए। पुलिस ने आरोपियों से वारदात के कारण का जाना तो चौकानें वाले तथ्य सामने आए, जहां आरोपियों ने मृतक युवक से खाने के लिए तंबाखू मांगी थी और उसने तंबाखू देने से मना कर दिया था। इससे खफा होकर आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि झण्डा चौक के पटेल भोजनालय के सामने एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाष सिंह बघेल हमराह स्टाफ के साथ पहुंचे थे। भोजनालय संचालिका रतनी बाई पटेल ने बताया कि 30 अगस्त को लगभग 2.15 बजे वह अपने होटल में ग्राहकों को नाश्ता दे रही थी, तभी जिलहरी मोड से एक अज्ञात युवक उम्र होटल के सामने रोड पर बैठ गया था। कुछ देर में वहीं पर लेट गयां। उक्त व्यक्ति के चेहरे पर पानी डाला था, जो बेहोश हो चुका था, उसके दाहिने पैर से खून निकल रहा था।
पुलिस ने मर्ग जांच के आधार पर बताया कि प्रेम बेनए आकाशए तरूण के द्वारा एक राय होकर अज्ञात पुरूष को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया था। अज्ञात युवक से खाने के लिए तंबाखू मांगी गई थी, मौके पर युवक ने तंबाखू देने से मना कर दी थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और स्कूटर क्रमांक एमपी 20 एसएस 7281 जब्त कर ली है। पुलिस मृतक के शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।