अगरबत्ती के धुएं ने बजा दिया ' बैंक का सायरन '


बस स्टैंड के फेडरल बैंक में घटना, सक्रिय रही पुलिस

जबलपुर। बस स्टैंड स्थित फेडरल बैंक से धुआं निकलता देखकर पुलिस सक्रिय हो गई थी। शुक्रवार आधी रात को अचानक बैंक की शटर के नीचे से धुआं निकलता देखा गया था। यहीं, नहीं बैंक का सायरन भी बजने लगा था। पुलिस ने तत्काल बैंक अधिकारियों को मौके पर बुलवाया था।

यह घटना बस स्टैंड के फेडरल बैंक में देर रात उस समय हुई थी, जब गणेशोत्सव में घूमने निकले लोगों की भीड़ कम हो गई थी। इक्का-दुक्का लोग चाय-पान दुकान पर थे। कुछ लोग कारों में बैठे हुए थे तो दोपहिया वाहन भी आ जा रहे थे। उसी समय लोगों की नजर बैंक की शटर के नीचे से निकलते धुएं पर पड़ी। पहले तो इसे मजाक समझा जा रहा था, लेकिन बाद में इसकी सूचना बस स्टैंड पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलते चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव अलर्ट हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई और धुआं निकलने की टोह लेने लगे। इस घटना की सूचना तत्काल बैंक मैनेजर को दी।

पुलिस का कहना है कि बैंक से निकल रहे धुएं में कसैलापन नहीं था, जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। उधर, बैंक के मैनेजर उत्तम सिंह के आते ही बैंक की शटर को देर रातखोला गया था। बैंक में धुआं भरा हुआ था। 

महक रहा था बैंक

बैंक अधिकारी सहित पुलिस और अन्य लोगों ने पाया कि बैंक के भीतर गणेश पूजन के दौरान अगरबत्ती लगाई थी, जिसके धुएं से पूरा बैंक महक रहा था। जानकार कहते हैं कि बैंक में फायर सिस्टम के तहत सेंसर लगे होने की वजह से सायरल ऑटो स्टार्ट हो गया था। फिलहाल, सायरन बंद किया गया था और पंखे चलाकर धुएं को जैसे-तैसे बाहर किया गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post