रेल कालोनी मे चोरों का आतंक, लोको पायलट के बाद अब टेक्नीशियन के घर से सोने-चांदी के गहने और नगदी चोरी

शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे  के मध्य प्रदेश स्ेिथत शहडोल की रेल कालोनी में चोरों के आतंक से रेल कर्मचारी व उनके परिवार परेशान हैं. एक सप्ताह पूर्व लोको पायलट के घर चोरी की घटना के बाद गत दिवस एक टेक्नीशियन के घर पर भी चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपए के जेवर व नगदी लेेेेेे उड़े.

शहडोल की रेलवे कॉलोनी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। इस बार रेलवे टेक्नीशियन चितरंजन शाह के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चितरंजन शाह रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 385/1 में रहते हैं। रविवार रात वह ड्यूटी पर गए हुए थे। उनकी पत्नी घर में अकेली थी। रात में अज्ञात चोर घर में घुस गए। चोरों ने सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा ली। करीब एक लाख रुपए की चोरी हुई है।

महिला ने चोर को देखा

घटना के समय चितरंजन की पत्नी की नींद खुली। उन्होंने चोर को खिड़की के पास देखा। अकेली होने के कारण वह डर गईं। चोर के जाने के बाद उन्होंने चितरंजन को सूचना दी। घर लौटने पर चितरंजन ने देखा कि बाहर का ताला टूटा हुआ था।

लोको पायलट के घर भी हो चुकी चोरी

एक सप्ताह पहले इसी कॉलोनी में लोको पायलट के घर चोरी हुई थी। चोरों ने किचन का राशन और बाथरूम का साबुन तक चुरा लिया था। पुलिस अभी तक चोरों को पकडऩे में नाकाम है। चोरों के बढ़ते आतंक से लोग डरे हुए हैं। कई परिवार अपने किराए के मकान छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं। चितरंजन ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post