नई दिल्ली. मुंबई से अमृतसर जा रही बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच रविवार को महाराष्ट्र और गुजरात में दो बार टूटकर अलग हो गए। दोनों घटनाएं एक घंटे के अंदर हुईं। पहली घटना दोपहर 1:19 बजे वंगान और दहानू स्टेशनों के बीच हुई। दूसरी घटना दोपहर 2:10 बजे गुजरात के संजन स्टेशन पर हुई। वेस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और ट्रेन संचालन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा।
बताया जाता है कि शुरू में ट्रेन को 25 मिनट के लिए रोका गया और कोच को दोबारा जोडऩे के बाद दोपहर 1:46 बजे आगे भेजा गया। लेकिन संजन स्टेशन पर फिर से कोच अलग हो गईं। वलसाड से कैरिज और वैगन स्टाफ को बुलाया गया और एक इंजन दोपहर 3:15 बजे मदद के लिए भेजा गया। ट्रेन आखिरकार शाम 4:46 बजे रवाना हुई।
रेलवे ने कहा कि इन घटनाओं की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। दोनों बार सेकंड एसी कोच 17वां और 18वां था। जांच के बाद इन दो सेकंड एसी कोच को थर्ड एसी कोच से बदल दिया गया। इसके कारण ट्रेन लगभग चार घंटे देरी से चली।