बताया गया है कि गजेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष अपनी दादी रामप्यारीबाई उम्र 65 वर्ष को मोटर साइकल में बिठाकर घर जा रहा था। जब वह पीताम्बरा मंदिर के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान पीछे से आई टैक्टरी ने मोटर साइकल को टक्कर मार दी। टैक्सी की टक्कर लगते ही दोनों मोटर साइकल सहित सामने ही ओर गिरे, जिन्हे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने दोनों को एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने रामप्यारी बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं गजेन्द्र की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। गजेन्द्र की हालत भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद टैक्सी व टै्रक्टर को जब्त कर चालकों की तलाश शुरु कर दी है।