बताया गया है कि ग्राम तुमड़ी में महताप पिता बखतलाल नागवंशी उम्र 40 वर्ष दोपहर के वक्त नाला के किनारे बैठे रहे। इस दौरान झाडिय़ों के बीच से निकलकर आए भेडिय़ा ने महताप पर हमला कर दिया। हमले में उनके दोनों हाथ में चोट आई, वे चीखते हुए किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे, शोर सुनकर गांव के लोग पहुंच गए, जिन्होने भेडिय़ा को खदेडय़ दिया। भेडिया ने एक दिन पहले ग्राम डुंगरिया तितरा में भी कई लोगों व पशुओं पर हमला किया थे, दोनों ही गांव करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा डुंगरिया गांव में आंगन में बैठी बच्ची 6 वर्षीय आराध्या, महेश डेहरिया और उमेश बनवारी पर हमला किया है। आराध्या के गले में और महेश व उमेश के हाथ-पैर पर गहरी चोट आई है। इसके अलावा भेडि़ए ने सात पालतू पशुओं-बकरी, गाय और भैंस को भी काटकर घायल कर जंगल की ओर भाग गया।
Tags
madhya-pradesh