एमपी में बड़ा हादसा : शिप्रा नदी में पुलिस की कार गिरी, टीआई-एसआई की मौत, महिला आरक्षक लापता

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पर पुलिस का वाहन शिप्रा नदी में गिर गया, जिससे उसमें सवार तीन पुलिसकर्मियों में से दो के शव मिल गए हैं। उन्हेल थाना प्रभारी (टीआई) अशोक शर्मा की डेडबॉडी सुबह आज 7 सितम्बर की सुबह करीब 8 बजेघटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर, जबकि एसआई मदनलाल निमामा का शव करीब साढ़े 11 बजे 12 किलोमीटर दूर सुलियाखेड़ी में मिला। वहीं महिला आरक्षक की तलाश जारी है.

कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश

एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, तीनों पुलिसकर्मी शनिवार को उज्जैन से चिंतामन के लिए निकले थे। वे एक लड़की के लापता होने के मामले में जांच करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पुल से अनियंत्रित होकर शिप्रा में जा गिरी। करीब 16 घंटे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम बोट से और ड्रोन से कार की सर्चिंग कर रहे हैं। रात डेढ़ बजे अंधेरा ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था। इसे सुबह 7 बजे दोबारा शुरू किया गया। टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल के शव मिल गए हैं। आरती की तलाश जारी है।

कॉन्स्टेबल आरती चला रही थी कार

एसपी शर्मा के मुताबिक, कार कॉन्स्टेबल आरती पाल चला रही थीं। उन्हेल थाना इलाके से दो दिन पहले 14 साल की लड़की गुमशुदा हो गई है। इसी मामले में तीनों पुलिसकर्मी चिंतामन की तरफ जा रहे थे। 41 साल की आरती की शादी नहीं हुई थी। 6 माह पहले ही उनके भाई की मौत हुई है।

बहाव तेज होने से सर्चिंग में परेशानी

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात ब्रिज के पास एएसआई लोकेश सिंह तोमर तैनात थे। इसी दौरान सफेद रंग की कार पुल पर पहुंचते ही असंतुलित हुई। रेलिंग नहीं होने से कार नीचे नदी में जा गिरी। पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी में गिरते ही कार डूब गई। सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार ब्रिज के लेफ्ट साइड से नीचे गिरी। नदी पुल से करीब 12 फीट नीचे है। पानी का बहाव अधिक होने से सर्चिंग में परेशानी आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post