जबलपुर। सिहोरा के मझौली तहसील में बुधवार को जमीनी संबंधी मामले में छह हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा। दल ने आरोपी पटवारी के कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली है।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि मझौली की रहने वाली बिशाली पटेल की शिकायत पर डेकॉय किया गया है। इसमें सिहोरा के जुनवानी कला में पटवारी प्रवीण कुमार पटेल को छह हजार रूपयों की घूस लेते हुए पकड़ा है।
ये रहा मामला
लोकायुक्त में शिकायतकर्ता बिशाली पटेल ने बताया कि उसकी पैतृक जमीन के बंटवारे के संबंध में मझौली तहसीलदार द्वारा बंटवारे का आदेश किया जा चुका है। पटवारी प्रवीण पटेल द्वारा बंटवारे को कंप्यूटर एवं बही पर चढ़ने के एवज में 6000 रूपए रिश्वत की मांग कर रहा था। लोकायुक्त ने शिकायत पर आरोपी पटवारी और शिकायर्ता के बीच होने वाली बातचीत रिकार्ड की थी और तस्दीक कर ली थी कि मामला क्या है। लोकायुक्त के ट्रैप दल में दल प्रभारी राहुल गजभिए, उमा कुशवाहा, शशिकला मौजूद रहीं।

