स्कूल में प्रार्थना कर रहे बच्चों पर सियार ने किया हमला, मची चीख पुकार, भगदड़, 6 नाबालिग सहित 11 लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

 

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में एक सियार ने गांव के 11 लोगों पर हमला कर दिया। इससे महिला पुरुष और बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। इसमें 6 नाबालिग भी शामिल हैं। सभी को अमरवाड़ा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी का इलाज चल रहा है।

                               ग्रामीणों ने हमला करने वाले सियार को मार दिया। मामला हर्रई वन परिक्षेत्र अंतर्गत सेजवाड़ा गांव में आज सुबह का है। घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार सुबह सबसे पहले सियार ने मोहल्ले में घुसकर महिलाओं पर हमला किया। इसके बाद गांव के स्कूल परिसर में उस समय बच्चों की प्रार्थना चल रही थी, तभी सियार अंदर घुस आया और आधा दर्जन बच्चों को घायल कर दिया। सियार के अचानक हमले से स्कूल में अफरातफरी व चीख पुकार मच गई थी। यह पहली बार है जब गांव में इस तरह की घटना हुई है। ग्राम के निवासी दशरथ सिरसाम ने बताया कि सुबह के समय सियार गांव में घुस गया पहले घर के पास बैठी महिलाओं को उसने काटा। इसके बाद स्कूल में प्रार्थना के समय दो बच्चियों पर हमला कर दिया जिसके बाद उसने फिर बस्ती में जाकर वहां कुछ लोगों को काटा इस मामले में कुल 11 लोग घायल हो गए।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के इलाकों में जंगली सियारों की दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की है।

इन्हे आई है चोट- 

-बलिया बाई पिता सुखराम सिरसम, उम्र 4 साल

-सुखराम पिता साने सिरसम, 50 साल

-सुशीला पति लखन परतेती, 60 साल

-राजकुमारी पिता प्रवेश धुर्वे, 14 साल

-प्रेम कुमारी पिता धन सिंह, 16 साल

-प्रमिला पिता दशरथ सिरसम, 11 साल

-रामकली पति नन्हे जी धुर्वे, 50 साल

-मनीष पिता ग्यास लाल सिरसम, 13 साल

-अनुबाई पति गणपत धुर्वे, 55 साल

-नीलम पिता रामभरोस धुर्वे, 11 साल

-बाबूलाल पिता गेंदालाल इनवाती, 22 साल ।



Post a Comment

Previous Post Next Post