मुख्य वन संरक्षक को खबर मिली कि ट्रक में यूकेलिप्टिस की लकड़ी लोड करके एक ट्रक छत्तीसगढ़ से नागपुर के लिए निकला है। वन विभाग की टीम को मंगेला बरगी रोड पर ट्रक को देखा तो रोका, जिसपर चालक ट्रक से कूदकर भाग निकला। वन अधिकारियों की टीम ने चालक को पकडऩे पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। अधिकारियों द्वारा जांच की तो लकड़ी का कोई ट्रांजिट परमिट नहीं थाए जिससे यह समझा जा सकता है कि अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल सीसीएफ उडऩदस्ता की टीम ने लकडिय़ों से भरे ट्रक को बरगी रेंज के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है।
Tags
jabalpur