वन अधिकारियों को देखते ही ट्रक से कूदकर भागा चालक, 50 टन लकडिय़ांं जब्त..!

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में वन विभाग की टीम ने बरगी रोड पर एक ट्रक को रोका तो चालक कूदकर भाग निकला। टीम ने पीछा किया लेकिन वह जंगल के रास्ते से भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमे 50 टन लकडिय़ां मिली है। उक्त लकड़ी व ट्रक को बरगी रेंज को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक छत्तीसगढ़ से नागपुर की ओर जा रहा था। वन अधिकारी ट्रक मालिक की जानकारी जुटा रहे हैं।

                              मुख्य वन संरक्षक को खबर मिली कि ट्रक में यूकेलिप्टिस की लकड़ी लोड करके एक ट्रक छत्तीसगढ़ से नागपुर के लिए निकला है। वन विभाग की टीम को मंगेला बरगी रोड पर ट्रक को देखा तो रोका, जिसपर चालक ट्रक से कूदकर भाग निकला। वन अधिकारियों की टीम ने चालक को पकडऩे पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। अधिकारियों द्वारा जांच की तो लकड़ी का कोई ट्रांजिट परमिट नहीं थाए जिससे यह समझा जा सकता है कि अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल सीसीएफ उडऩदस्ता की टीम ने लकडिय़ों से भरे ट्रक को बरगी रेंज के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post