अमूल और मदर डेयरी दूध का दाम घटेगा, 5 प्रतिशत जीएसटी हटाने के बाद आयेगा 22 सितम्बर से नया रेट

नई दिल्ली। लाखों परिवारों को लाभ पहुंचाने वाले एक कदम के तहत, अमूल और मदर डेयरी दूध उत्पादों की कीमतों में 22 सितंबर से कमी आने की उम्मीद है। सरकार ने त्रस्ञ्ज काउंसिल मीटिंग में दूध को जीएसटी फ्री करनेकी योजना बनाई है। इस बदलाव से दूध उत्पादों पर लगने वाला वर्तमान 5 प्रतिशत जीएसटी हट जाएगा। जिससे दूध के पैकेट की कीमतों में सीधी (0 जीएसटी) कमी आएगी।

वर्तमान दूध की कीमतें क्या हैं?

अमूल और मदर डेयरी दोनों की खुदरा कीमत में 5 प्रतिशत जीएसटी शामिल रही। अमूल के मामले में, अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) की कीमत 68 प्रति लीटर है, जबकि अमूल फ्रेश (टोंड दूध) 56 प्रति लीटर है।

अमूल टी स्पेशल की कीमत 62 प्रति लीटर, भैंस का दूध 74 प्रति लीटर और गाय का दूध 57 प्रति लीटर है। इसी तरह, मदर डेयरी अपना फुल क्रीम दूध 68 प्रति लीटर और टोन्ड दूध 56 प्रति लीटर पर है। मदर डेयरी का भैंस का दूध 74 प्रति लीटर, गाय का दूध 58 प्रति लीटर पर है।

22 सितंबर, 2025 से दूध की कीमतों में गिरावट की उम्मीद की जा रही है। सरकार पैकेज्ड दूध पर वर्तमान में लगाए जा रहे 5 प्रतिशत जीएसटी को हटाने की योजना बना रही है। इस कर छूट से अमूल और मदर डेयरी दोनों के दूध उत्पाद कई कैटेगरी में और अधिक किफायती हो जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post