पितृपक्ष से लेकर नवरात्र तक 14 त्योहार, ' अश्विन ' माह दो भागों में बंटा


जबलपुर।
हिंदू सनातन धर्म में हर महीने की महत्ता है। प्रत्येक महीने में कई त्योहार और पर्व भी पड़ते हैं। सबके मनाने के कारण और रीति.रिवाज भी मायने रखते हैं। शास्त्र के मुताबिक अभी हिंदू धर्म का सातंवा महीना शुरू हुआ है, जो अश्विन के नाम से जाना जाता है। इस महीने की शुरुआत सोमवार 8 सितंबर से हो रही है।

ज्योतिषाचार्य पंडित कामता तिवारी ने बताया कि अश्विन माह में जहां पित.पक्ष आता है, वहीं माता दुर्गा के नवरात्रि की भी धूम रहती है। इसके बाद दशहरे का पावन त्योहार भी मनाया जाता है। बीच में शरद पूर्णिमा भी पड़ती है। इस बार आश्विन माह की शुरुआत सोमवार 8 सितंबर से हो रही है, जो मंगलवार 7 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सितंबर महीने में सबसे पहले पितृ-पक्ष  रहेगा, जिसका समापन अमावस्या तिथि पर होता है। पितृपक्ष 15 दिनों तक चलते हैं और इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है। बताया है कि अमावस्या के दूसरे दिन ही माता रानी के नवरात्र की शुरुआत होती है। इसकी शुरुआत अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिप्रदा से होती है। इस बार नवरात्र की शुरुआत सोमवार 22 सितंबर से हो रही है, जो शुक्रवार 3 अक्टूबर तक चलेंगे। गुरुवार 2 अक्टूबर को विजयादशमी दशहरा मनाया जाएगा। 

प्रमुख त्योहार

तारीख दिन         त्योहार

8 सितंबर सोमवार श्राद्ध

10 सितंबर बुधवार संकष्टी चतुर्थी

17 सितंबर बुधवार विश्वकर्मा पूजा और इंदिरा एकादशी

19 सितंबर शुक्रवार मासिक शिवरात्रि

21 सितंबर रविवार पितृ-पक्ष समाप्त, सूर्य ग्रहण

22 सितंबर सोमवार शारदीय नवरात्रि शुरू

25 सितंबर गुरुवार विनायक चतुर्थी

30 सितंबर मंगलवार दुर्गाष्टमी पूजा

1 अक्टूबर बुधवार महानवमी पूजा

2 अक्टूबर गुरुवार दशहरा, मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

3 अक्टूबर शुक्रवार पापांकुशा एकादशी

4 अक्टूबर शनिवार शनि प्रदोष व्रत

6 अक्टूबर सोमवार शरद पूर्णिमा व्रत

7 अक्टूबर मंगलवार वाल्मिकी जयंती

Post a Comment

Previous Post Next Post