कृषि मंत्री ने घूस में 315 करोड़ कमाए, अब दो साल में फांसी चढ़ेंगे, ऐसे मिल सकती है राहत

बीजिंग. चीन के पूर्व कृषि मंत्री तांग रेनजियन को घूस लेने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. तांग पर आरोप है कि उन्होंने 2007 से 2024 के बीच सरकारी पद पर रहते हुए अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया. उन्होंने प्रोजेक्ट दिलाने, बिजनेस में मदद करने और नौकरियों में बदलाव करवाने जैसे कामों में दूसरों की मदद की और इसके बदले में 268 मिलियन युआन (लगभग 315 करोड़ रुपए) की रिश्वत ली.

चीन के चांगचुन शहर की अदालत ने कहा कि तांग का भ्रष्टाचार देश और लोगों के लिए बहुत नुकसानदायक था. इसलिए उन्हें कड़ी सजा दी गई. लेकिन क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया, पछताया और अवैध पैसे सरकार को वापस कर दिए, इसलिए उन्हें थोड़ी नरमी दी गई.

कैसे सजा से बच सकते हैं तांग?

तांग को अदालत ने 2 साल की राहत भी है. इसका मतलब है कि अगर वह दो साल तक अच्छा व्यवहार करते हैं, तो उनकी सजा को उम्रकैद में बदला जा सकता है. अदालत ने उनके सभी निजी सामान जब्त कर लिए हैं और घूस के पैसे सरकार के खजाने में जमा करा दिए गए हैं. साथ ही, उन्हें जीवन भर के लिए राजनीति से बाहर कर दिया गया है.

10 लाख लोगों पर कार्रवाई

2012 में शी जिनपिंग के सत्ता में आने के बाद से देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत बड़ा अभियान चलाया गया. इस अभियान का नाम है चींटी से लेकर बाघ तक. यानी छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े नेताओं और अफसरों तक, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. अभियान के तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामलों में पकड़े जा चुके हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post