1500 लोगों की आंखें देखी, 100 नि:शक्तजनों के निःशुल्क होंगे ऑपरेशन, देखें वीडियो



जबलपुर।
मानव अधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन एवम् साईं शिवा नेत्रालय, अर्न फाउंडेशन ने 1500 लोगो की आंखों की जांच की है। इसमें ऐसे १०० निशक्त लोगो के ऑपरेशन करवाए जाएगा। इन लोगों को दवाईयां दी जाएंगी। संगठन के अध्यक्ष डॉ अजय वाधवानी ने बताया कि यह शिविर बंसीवाला गार्डन, शांति नगर में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि विधायक अभिलाष पांडे थे। इस दौरान राजेश गहरवाल, डॉ अमित सिसोदिया, डॉ आशीष नेमा, दीपमाला केसरवानी, भावना निगम, आशीष त्रिपाठी, मधुबाला राजपूत, सिंधी पंचायत शांतिनगर अध्यक्ष गोपीचंद खत्री, डॉ अभिषेक जैन, राकेश दासनी, ममता गौतम, पुस्पराज पांडे, पन्ना गौतम, रत्न प्रजापति, अर्चना तिवारी, कविता साहू, रीना सोनी, आरती झरिया शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post