जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेलखंड में डाउन लाइन पर यातायात निलंबित के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली ट्रेन जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब निरस्त ट्रेन जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी। यानि अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार गंतव्य तक चलती रहेंगी।
गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से दिनाँक 02, 09, 16, 23 एवं 30 सितम्बर 2025 को पाँच ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब यह ट्रेन दिनाँक 09 सितम्बर 2025 से आगे की निरस्त दिनांकों तक अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार चलती रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11450 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दिनाँक 03, 10, 17, 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर 2025 को पाँच ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब यह ट्रेन दिनाँक 10 सितम्बर 2025 से आगे की निरस्त दिनांकों तक अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार चलती रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।