1 और 2 के सिक्के नहीं चलने से हर व्यक्ति को रोजाना नुकसान - ग्राहक पंचायत


जबलपुर।
एक और 2 के सिक्के अघोषित रूप से नहीं चलने से रोजाना हर व्यक्ति को नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह कहना ग्राहक पंचायत का है। पंचायत ने गुरूवार को इस आशय का एक ज्ञापन कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपा है। महानगर अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोजमर्रा के जीवन में तात्कालिक लाभ के लिए 1-2 रूपए के सिक्कों को प्रचलन से बाहर करने के दूरगामी नुकसान हैं, जिसमे कीमतों की राउंड फिगर वृद्धि, मुद्रा का नुकसान आदि। कॉइनेज एक्ट 2011 के अनुसार 1-2 रूपए के सिक्के समेत भारत सरकार द्वारा जारी मुद्रा एक लीगल टेंडर है, जिसे 1,000 तक किसी भी लेन देन को स्वीकार करना अनिवार्य है। ग्राहक पंचायत ने यह मांग की कि भारतीय न्याय संहिता में सिक्के अस्वीकार करने पर कोई दंडनीय प्रावधान न होने की स्थिति में प्रशासन आदेश पारित कर ग्राहक अधिकार रक्षा की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाये। ज्ञापन में प्रान्त सह संगठन मंत्री गौरव सिंह भदौरिया, विधि प्रमुख अभय राज चौहान, महिला आयाम प्रमुख सुनन्दा केशरवानी तथा महानगर से उपाध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर, मनीष तिवारी, सह सचिव प्रशांत सिंह राजपूत व शैलेश लोधी, इंद्रकुमार कुलस्ते, केपी उपाध्याय, डॉ शुभम जैन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post