जबलपुर. WCRMS के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल का कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया जन्म दिन

 
जबलपुर.
पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल का आज जन्मदिन गुरुवार 7 अगस्त को कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया.

मजदूर संघ के नेता मुकेश दास ने कहा कि श्री अग्रवाल जी ने रेल कर्मचारियों के सुख-दुख में सदैव खड़े रहने वाले और रेल कर्मचारियों के दिल में राज करने वाले मजदूर नेता के रूप में हजारों कर्मचारियों के दिल में स्थान बनाये हुए हैं. इस मौके पर  मुकेश दास के अलावा अशोक कुमार मोर्या, बाबी धौलपुरी, संतोष त्रिवेदी, सुधीर यादव, रमती रमन पाल, रवि भारती, सोनू कुमार, कृष्ण मांझी, अतूल कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post