रक्षाबंधन : ट्रे्न-प्लेन फुल, वेटिंग टिकट लेकर घूम रहे यात्री


हवाई किराये बढ़े, ट्रेनों में नो-रूम

जबलपुर। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। र्टे्न-प्लेन फुल हो गए हैं। हवाई किराए बढ़ा दिए गए हैं। ट्रे्नों में नो-रूम हो गया है। यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। वहीं, जिन्होंने महीने भर पहले वेटिंग टिकट लिया है, उनकी भी सीट कंफर्म नहीं हो रही है। ऐसे में रेल यात्रियों को मजबूरी में जनरल बोगी में यात्रा करनी पड़ रही है।

दो से तीन गुना किराया

रक्षाबंधन के कारण 8 अगस्त के एयर टिकट भी महंगे दामों पर बिके। जबलपुर, भोपाल से अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई जाने का किराया भी करीब तीन गुना तक बढ़ गया है। ट्रैवल्स एजेंसियों के अनुसार पर्व होने से 8 अगस्त को उड़ानें फुल रहीं। दोगुना तक फेयर के बाद भी यात्री हवाई बुकिंग करवा रहे हैं।


ट्रेनों में लंबी वेटिंग

त्योहार के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। कई ट्रेनों में टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। अब इन ट्रेनों का टिकट बुक करने पर नो रूम लिखकर आने लगा हैं। सभी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग की लंबी सूची हैं। कई ट्रेनों में तो स्लीपर और एसी कोच में नो रूम की स्थिति है। सीनियर डीसीएम डॉ मधुर वर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही है। भोपाल, रीवा के बीच स्पेशन ट्रेल चलाई जा रही है। इससे विदिशा, बीना, सागर, मैहर, सतना सहित अन्य शहरों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post