लिंक एक्सप्रेस के सामने गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे यात्री, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक


रायपुर।
विशाखापत्तनम से कोरबा आ रही लिंक एक्सप्रेस में रायगढ़ा के मझिघरिया मंदिर के पर रेलवे ट्रैक पर अचानक एक चट्टान का बड़ा पत्थर गिर गया। ट्रेन चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे यात्रियांे की जान बाल-बाल बच गई।

रेलवे के जानकार कहते हैं कि लिंक एक्सप्रेस गुरुवार रात विशाखापत्तनम से राइट टाइम चल रही थी। इस बीच मूसलाधार बारिश के चलते पार्वतीपुरम से रायगढ़ा स्टेशन के बीच रात करीब 11-50 को एक विशालकाय चट्टान आ गिरी। मध्यरात्रि के समय हुए इस घटनाक्रम में यदि चालक ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो एक भीषण रेल हादसा हो सकता था। रेलवे सूत्रों का कहना है कि पत्थर काफी बड़ा था। यदि ट्रेन उससे टकरा जाता तो डिब्बे पटरी से उतर सकते थे।


सूचना मिलते रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से पत्थर को हटाने का कार्य शुरू किया था। इस दौरान रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। कोरबा एक्सप्रेस 5 घंटे तक उसी ट्रैक पर खड़ी रही। आसपास के स्टेशनों से पहुंची राहत और बचाव टीमों ने सारी रात सुधार कार्य किया। उसके बाद तड़के 6 बजे ट्रेनों की आवाजाही बहाल हुई। लिंक एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से सुबह रवाना होकर 8ण्30 बजे टिटलागढ़ पहुंची।

Post a Comment

Previous Post Next Post