मुफ्त की जगह, मुफ्त की रखवाली ! यहां होता है ग्राहक का इंतजार, देखें वीडियो



रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक के पार्सल विभाग में मनमानी से यातायात प्रभावित, दुर्घटना का खतरा

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर पार्सल विभाग की मनमानी देखी जा रही है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक और छह की हालत यह है कि वार्पेज से बचने के लिए लीज ठेकेदार सहित अन्य लोग लगेज विभाग से बाहर निकालकर सड़क पर रख लेते हैं, जो दिन-दिन भर पड़ा रहता है। ट्रे्नों के आने-जाने के दौरान भीड़ के दबाव में यहां दुर्घटना की स्थिति बन रही है। गौरतलब है कि यहां विषम स्थिति से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन उस पर राउंड दी क्लॉक निगरानी नहीं होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

गलियारे से सड़क तक डंपिंग

प्लेटफॉर्म नंबर एक की हालत यह है कि पार्सल विभाग के गलियारे से लेकर सड़क तक बंडल, बोरे, कार्टून आदि का ढेर लगा रहता है। कई बार इससे सड़क से गुजरने वाले वाहनों के लिए रास्ता नहीं बचता है। इन बंडलों के आसपास अज्ञात वाहन भी पार्क किए जा रहे हैं। इस जगह पर लगेज को हेंडओवर करने के लिए संबंधित ग्राहक का इंतजार किया जाता है।

पास ही है आरपीएफ पोस्ट

जानकार कहते हैं कि पार्सल और आरपीएफ पोस्ट लगे हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी लीज ठेकेदार या नियमित रूप से माल लाने-ले-जाने वाले लोग सड़क पर जमावड़ा कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन्हें सुरक्षा एजेंसी का खौफ नहीं है या फिर सांठगांठ से यह काम चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post