बेंगलुरु. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने राजधानी बेंगलुरु में वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा. राहुल ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को वोट का अधिकार है और वोट चोरी संविधान से धोखा है. हमें संविधान को बचाना होगा.
राहुल गांधी ने कहा, वोट की चोरी संविधान के साथ धोखा है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, जहां नए वोट आए, वहां बीजेपी जीती. राहुल गांधी ने कहा, यह संविधान एक वोट का अधिकार देता है. पिछले चुनाव में हमारे सामने एक सवाल उठा, लोकसभा का चुनाव हुआ, उसके बाद महाराष्ट्र का चुनाव होता है. लोकसभा में हमारा गठबंधन महाराष्ट्र के चुनाव को जीतता है. और फिर 4 महीने बाद बीजेपी विधानसभा का चुनाव जीत जाती है. हम ने इसको लेकर पता लगाया तो पता लगा कि विधानसभा में 1 करोड़ नए लोगों ने वोट किया.
महाराष्ट्र चुनाव में वोट चोरी का लगाया आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा, 1 करोड़ नए लोग जिन्होंने लोकसभा में वोट नहीं डाला था वो जादू से विधानसभा में वोट करने आ गए. जहां भी इन लोगों ने वोट डाला वहां पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. 1 करोड़ नए लोग जिन्होंने लोकसभा में वोट नहीं डाला था वो जादू से विधानसभा में वोट करने आ गए. जहां भी इन लोगों ने वोट डाला वहां पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. हमारे गठबंधन के वोट कम नहीं हुए, जितने हमें लोकसभा में मिले, उतने ही विधानसभा में मिले. लेकिन, सारे के सारे जो वोटर बढ़ाए गए वो बीजेपी के खाते में गए.
कैसे हुई वोट की चोरी?
राहुल गांधी ने आगे कहा, उस दिन हम ने देखा कि दाल में कुछ ना कुछ काला है. कर्नाटक में हमारी जो पोलिंग थी वो हमें 15-16 सीट दे रही थी. हमारी पोलिंग के मुताबिक 16 सीटों पर हम आगे थे. हमें जीत दर्ज करनी थी और हम जीते 9 पर. तो हमने सवाल पूछने शुरू किए. चुनाव आयोग से हम वोटर लिस्ट मांगते थे. वोटर लिस्ट की इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्ट कॉपी मांगते थे, वो माना करदेते थे. वीडियोग्राफी मांगी वो भी मना कर दिया. इसी के बाद 1 लोकसभा में हम ने अपनी जांच शुरू की. हमने महादेवपुरा में जांच शुरू की. चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर कर्नाटक से लोकसभा चुराई है.