पन्ना. पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में शुक्रवार रात पति-पत्नी को सांप ने डस लिया। परिजन दोनों को पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई।
मृतक के परिजन का कहना है कि घटना बीती रात करीब 9-10 बजे की है। पहले सांप ने दुखिया रजक(55) को काटा। जब उन्होंने घबराहट में सांप को हटाने की कोशिश की, तो वह उछलकर पास ही सो रही उनकी पत्नी गुलाब बाई(45) की खाट पर जा गिरा और उसे भी काट लिया।
परिजन का कहना है कि जैसे ही हमें दोनों के चिल्लाने की आवाज आई हम उनके कमरे में पहुंचे। दोनों को पहले पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दुखिया की मौत हो गई। गुलाब बाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया है।