जबलपुर और कटनी के जुआरी लगा रहे थे दांव पे दांव
जबलपुर/कटनी। जबलपुर और कटनी के जुआरियो ने पुलिस से बचने के लिए एक ऐसी जगह चुनी थी कि उन्हें कोई पकड़ नहीं सके। इस जगह पर दो जिलों के जुआरी दांव पे दांव लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने जुआ फड़ कर भनक लगते ही रेड की और जुआरियों को पकड़ा।
कटनी पुलिस के मुताबिक बड़वारा क्षेत्र में लंबे समय से संचालित हो रहे जुआ फड़ पर बीती रात पुलिस ने रेड की। मौके पर कटनी जिले के नामचीन शातिर जुआरी बल्ली निषाद सहित कटनी और जबलपुर से आए नामचीन जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा। यह जुआ भदैारा के वेयरहाउस में चल रहा था। फड़ पर दो अलग-अलग स्थानों में जुआरियों की टोली बैठकर हार जीत का दांव लगा रही थी। पुलिस ने जुआरियों की एक टोली में शामिल कटनी निवासी बल्ली निषाद, संजय नगर निवासी गौरव मेहरा, जूहला निवासी कमलेश पटेल, मझगवां निवासी भल्लू खान, कटंगी कला कटनी निवासी मुकेश पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 18,600 नगद जप्त किए। पुलिस ने बताया कि एक फड़ में कटनी और दूसरे फड़ में जबलपुर के जुआरी टोली बनाकर हार जीत का खेल खेल रहे थे। पुलिस के मुताबिक इस जगह पर जुआ खेलने वालों के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी था।