पुलिस के अनुसार युवती अपने प्रेमी के साथ चुरहट के जंगल में घूमने के लिए गई थी। यहां पर दोनों ने घूमते हुए फोटो उतारी, इसके बाद वे बाहर आ रहे थे, तभी चार बदमाश आए और युवक पर लाठी से हमला कर दिया। हमले से सिर में चोट आने के कारण युवक वहीं गिर गया। इसके बाद चारों बदमाश युवती को घसीटते हुए जंगल में ले गए। जहां पर चारों ने बारी-बारी से रेप किया। आरोपियों ने जाते जाते धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो दोनों को जान से मार देंगे। दोनों के मोबाइल भी छीन लिए। किसी तरह खुद को संभालते हुए पीडि़ता जंगल से दोपहर करीब 2.30 बाहर आई। उसने भवन निर्माण का काम कर रहे लोगों से मदद मांगी और आपबीती सुनाई। सरपंच पति दलबीर सिंह को युवती ने बताया। इसके बाद दलबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में गई। वहां एक टॉवल और कुछ जगहों पर संघर्ष के निशान मिले। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में चार बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसमें तीन को गिरफ्तार कर चौथे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।