सुको का आदेश : ससुर के मकान को कब्जाने का अधिकार बहू को नहीं, ससुराल के घर परजमाया था कब्जा

 

नई दिल्ली.
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. मामले में बहु के द्वारा सास-ससुर के मकान पर कब्जा करने को लेकर विवाद था. पीडि़त पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला और कब्जाबाज बहू की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघड़ा में सास-ससुर के मकान पर कब्जा कर रही बहु को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है.

माननीय न्यायालय ने बहु नैंसी की याचिका खारिज करते हुए पटना हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. न्यायालय ने कहा कि महिला को पति द्वारा दिए गए वैकल्पिक आवास में ही रहना होगा. यह मामला तब शुरू हुआ, जब डेढ़ साल पहले बहू ने सास ससुर के साझे के मकान पर कब्जा कर लिया था.

यह है पूरा मामला

करीब डेढ़ साल पहले वैवाहिक विवाद में बहू ने पुलिस की मौजूदगी में नाजायज तरीके से सास ससुर के घर को कब्जा कर लिया था. इसके बाद मामला न्यायालय पहुंचा. निचली अदालत ने पीडि़त सास ससुर के पक्ष में फैसला देते हुए बहु को घर को कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया, लेकिन बहु ने न्यायालय के आदेश को ठुकराते हुए हाई कोर्ट पहुंच गई, लेकिन कब्जाबाज बहु को हाई कोर्ट में भी पराजय मिली. हाई कोर्ट में फैसले में कहा था कि महिला को मकान पर कब्जा करने का कोई अधिकार नहीं है और उसे मकान खाली करना होगा.

बहु की याचिका की खारिज

महिला ने इसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन सिर्फ अदालत में पहले ही सुनवाई में याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए बहु की याचिका खारिज कर दिया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर दोनों पक्ष चाहे तो मध्यस्थता के माध्यम से विवाद को सुलझा सकते हैं. यह जिले में इस तरह की पहली घटना है, जो देश के सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंची है. ऐसे में पूरे क्षेत्र में इस केस की चर्चा हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि कब्जे की घटना को पुलिस की मौजूदगी में अंजाम दिया गया था.

कोर्ट ने दिया घर खाली करने का आदेश

पूरे मामले पर अधिवक्ता आदित्य सिंह ने बताया कि पीडि़त के पैतृक आवास पर दो फरवरी 2024 को बहु नैंसी कश्यप ने जबरन कब्जा कर लिया. यह काम पुलिस के साठ-गाठ में हुआ. यह घटना सीसीटीवी में कैद है. इसके बाद पीडि़त की शिकायत पर मामला जिला कोर्ट से हाई कोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने महिला की याचिका खारिज करते हुए कहा कि बहु को सास ससुर के मकान पर कब्जा करने का कोई अधिकार नहीं है, उसे मकान खाली करना होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post