जबलपुर। सिविल लाइन में सर्किट हाउस के पास बुघवार शाम एक सैलून आग भड़क उठी। आग लगने की सैलून में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। सूचना मिलते दमकल मौके पर पहुंचा और उसने आग को काबू किया। प्रथम द्ष्टया फायरकर्मियों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया है।
दमकल कर्मियों के मुताबिक शाम 6 बजे एक होटल के नीचे ऑरविन प्रोफेशनल सैलून में अचानक भगदड़ मच गई थी। सैलून से कसैला धुआं निकल रहा था। आग का अंदेशा होते फायर की सूचना मिली थी। मौके पर गाड़ी पहुंच गई थी। उधर, सैलून में मौजूद लोग बाहर आ चुके थे। मौके पर पानी डालकर आग को काबू कर लिया गया था। जानकार कहते हैं कि सैलून में फॉल सीलिंग के नीचे वायरिंग थी। वायर शार्ट हो गए थे, जिसने एक्रीलिक फॉल सीमिलंग में आग पकड़ ली थी।