जबलपुर. यात्रियों की मांग को देखते हुए और आगामी त्यौहारों एवं रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्द्येश्य से रेल प्रशासन ने चल रही स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की विस्तारित अवधि का विवरण निम्नानुसार हैं।
श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जंक्शन-मुजफ़्फ़ऱपुर जंक्शन-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07315 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जंक्शन-मुजफ़्फ़ऱपुर जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.08.2025 तक अधिसूचित है, अब दिनांक 01.09.2025 से 22.12.2025 तक और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
ट्रेन संख्या 07316 मुजफ़्फ़ऱपुर जंक्शन-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.08.2025 तक अधिसूचित है, अब दिनांक 04.09.2025 से 25.12.2025 तक और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
वास्को-द-गामा-मुजफ़्फ़ऱपुर जंक्शन-वास्को-द-गामा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07311 वास्को-द-गामा-मुजफ़्फ़ऱपुर जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.08.2025 तक अधिसूचित है, अब दिनांक 01.09.2025 से 22.12.2025 तक और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन संख्या 07312 मुजफ़्फ़ऱपुर जंक्शन-वास्को-द-गामा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.08.2025 तक अधिसूचित है, अब दिनांक 04.09.2025 से 25.12.2025 तक और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
मैसूरु जंक्शन-दरभंगा जंक्शन-मैसूरु जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 06211 मैसूरु जंक्शन-दरभंगा जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 26.08.2025 तक अधिसूचित है, अब दिनांक 02.09.2025 से 23.12.2025 तक और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन संख्या 06212 दरभंगा जंक्शन-मैसूरु जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.08.2025 तक अधिसूचित है, अब दिनांक 06.09.2025 से 27.12.2025 तक और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, मैहर, कटनी, मदनमहल, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है। उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।