बारिश जाते-जाते दिखा रही जलवा, रेलवे पुल नंबर एक के नीचे ढाई फीट पानी, देखें लाइव वीडियो



जल निकासी चौक, बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मददगार नदारत
 

जबलपुर। बारिश के अंतिम चरण में शुक्रवार को शहर में हुई बारिश से जगजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। शहर में कई जगहों पर पानी भरने की खबरें मिली है। सड़क पर पानी होने की वजह से यातायात भी प्रभावित रहा। कुछ ऐसे पुराने  स्थान है जहां देर शाम हुई बारिश के बाद सड़क पर पानी भरा रहा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां रेलवे ब्रिज क्रमांक 1 के नीचे जल निकासी मार्ग अवरुद्ध हो जाने से सड़क पर पानी भरा रहा। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक पानी ढाई फीट तक भरा था, जिससे दोपहिया वाहन इस जगह से निकल नहीं पा रहे थे और जिन्होंने निकलने का भी प्रयास किया वे बीच पानी में पहुंचकर फस गए। 

 कार के बोनट तक आया पानी

 सिविल लाइन में रहने वाले कर चालकों का कहना था कि तेज बारिश की वजह से ब्रिज नंबर एक के नीचे ढाई फीट तक पानी पहुंच गया था, जिससे रात 10:00 बजे तक स्थिति यह थी कि यहां पानी कर के बोनस तक पहुंच गया था। पल के नीचे से जैसे तैसे कर को निकाला गया है। इस दौरान पुल के नीचे कई दो पहिया वाहन चालक परेशान होते दिखाई दिए।

 गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासन ने बारिश होने के पहले बाढ़ नियंत्रण कक्ष को शुरू किया था ताकि शहर में भरने वाले पानी की तुरंत निकासी बनाई जा सके, लेकिन हकीकत कोसों दूर है। जल भराव के बाद भी नियंत्रण कक्ष से कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post