पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम घोघरी मोहखेड़ में रहने वाले देवाराम कोडले उम्र 60 वर्ष का बड़े भाई सेवाराम उम्र 65 वर्ष से जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। सेवाराम को संदेह था कि विवाद के चलते देवाराम उसपर जादूटोना करता है। जिसके चलते वह देवाराम को रास्ते से हटाने की फिराक में रहा। देवाराम बीते दिन मवेशी चराने जंगल में गया था, जहां पर बड़ा भाई सेवाराम भी पहुंच गया। दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, इस बीच सेवाराम ने कुल्हाड़ी से छोटे भाई देवाराम पर हमला कर हत्या कर दी। देर शाम तक देवाराम घर नहीं आए तो परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर देवाराम की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नही मिली। सुबह कुछ लोगों ने देवाराम को डोबन क्षेत्र के सागौन के पेड़ के पास उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला। उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शक के आधार पर मृतक के बड़े भाई सेवाराम कोडले उम्र 65 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 6-7 साल से चल रहे जमीनी विवाद और तीन साल पहले नाती की मौत के बाद छोटे भाई पर जादू-टोना का शक रहा।