जबलपुर। नगर निगम द्वारा संचालित कन्या विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने एक नवाचार के साथ बड़ी पहल शुरू की है। निगम की 4 कन्या शालाओं में बच्चियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड मिले इसके लिए सीएसआर फंड से आईडीबीआई बैंक के द्वारा प्रदत्त सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन शालाओं में लगवाई गयी है। बच्चियों को निःशुल्क रूप से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराये जायेगें। आईडीबीआई बैंक के द्वारा सीएसआर फंड से प्राप्त सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का वितरण एमआईसी सदस्य अंशुल यादव शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्राचार्यों की उपस्थिति में वितरण की गयी। बच्चियों को नियमित रूप से यह सुविधा का लाभ देने प्राचार्यो को निर्देशित किया गया।
निगमायुक्त ने कहा कि इस सुविधा से बच्चियों को एक ओर स्वास्थ्य और स्वच्छता में लाभ मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन करने हेतु उनका आत्मविशवास भी बढ़ेगा। इस सुविधा से छात्राएं नियमित रूप से अध्ययन का कार्य करेंगीं और शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी लाभ उठाईगीं। सेनेटरी पैड छात्राओं के लिए एक बुनियादी जरूरत है, इससे संक्रमण होने का खतरा खत्म हो जाता है।
मौके पर सहायक आयुक्त शिक्षा रचयिता अवस्थी, निगम विद्यालयों के प्रचार्यो डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय, दीप्ति शर्मा, रागनी गर्ग, कीर्ति परोहा, संध्या जैन एवं निगम विद्यालय गोविंदगंज, घमापुर, तिलवारा, गौरीघाट के शिक्षक उपस्थित रहे।