सतना। कृष्णगढ़ बंधा में आज मैदा से लोड ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगते देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया। हादसा उस वक्त ट्रक सतना के सितपुरा से जबलपुर की ओर रवाना हुआ है।
बताया गया है कि सतना के सितपुरा से ट्रक में मैदा लोड कर चालक जबलपुर के लिए रवाना हुआ। ट्रक जब कृष्णगढ़ बंधा थाना रामपुर बाघेलान से आगे बढ़ रहा था। इस दौरान शार्ट सर्किट होने के कारण ट्रक में आग लग गई। आग देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। धू-धू कर जल रहे ट्रक से आग की ेलपटें उठते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, उन्होने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सुबह 5 बजे दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। लेकिन ट्रक और उसमें लदा लाखों रुपये का मैदा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग का कारण माना जा रहा है।