ग्वालियर। पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर की मिनी गोल्डन संस्कार नशामुक्ति केन्द्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। परिजन का आरोप है कि एक दिन पहले पंकज नशामुक्ति केन्द्र में मिल रही प्रताडऩा से तंग आकर भाग आया था। वह पूरी तरह स्वस्थ्य थाए लेकिन देर रात को केन्द्र वाले उसे बड़ागांव खुरैरी के पास से पकड़कर वापस ले गए थे। रातभर उसे हाथ पैर बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्ट मार्टम कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खबर है कि नशामुक्ति केन्द्र से आज सुबह 5 बजे पंकज के परिजन को सूचना दी गई कि उनके बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। परिजन जब ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो वहां पर स्ट्रेचर पर पंकज मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना के बाद से ही नशामुक्ति केन्द्र के संचालक फरार हैं। परिजन का आरोप है कि हत्या का मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्ट मार्टम कराया है। शहर के उपनगर मुरार त्यागी नगर निवासी पंकज पिता अशोक शर्मा उम्र 33 वर्ष पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट शाखा में फील्ड ऑफिसर था। वह कुछ समय से सूखा नशा (स्मैक-गांजा) की लत में आ गया था। जब उसकी लत हद से ज्यादा हो गई तो परिवार वालों ने उसे नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती कराने का निर्णय लिया। परिजन ने 25 जुलाई 2025 को पंकज को महाराजपुरा में शनिचरा रोड स्थित मिनी गोल्डन संस्कार नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया था। मंगलवार सुबह पंकज सहित 7 से 8 युवक नशा मुक्ति केंद्र से भाग गए। जब वह अपने घर आया तो पूरी तरह से स्वस्थ थाए लेकिन परिजन ने पंकज की लत को देखते हुए नशा मुक्ति केंद्र को सूचना दे दी। जिस पर नशामुक्ति केन्द्र वाले आए और बड़ागांव खुरैरी के पास से पंकज को पकड़कर वापस ले गए। आज सुबह पंकज के परिजन को नशामुक्ति केन्द्र के संचालक विशाल कांकर व हर्ष शिंदे ने फोन कर बताया कि पंकज की तबीयत बिगड़ गई है। उसे लेकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंच रहे हैं, आप लोग भी पहुंचो। जब पंकज के परिजन पहुंचे तो वहां पर ट्रॉमा सेंटर में स्ट्रेचर पर पंकज मृत अवस्था में पड़ा था। डॉक्टर ने यह भी बताया कि यह यहां पर मृत अवस्था में ही लाया गया है।बांधकर इतना पीटा की मौत हो गई-
अस्पताल में परिजन ने पंकज के शव को देखा तो उस पर जगह-जगह गंभीर चोट के निशान थे। जिसे देख परिजन ने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि 24 घंटे पहले पंकज पूरी तरह से स्वस्थ था। पंकज के परिजन ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक विशाल कांकर, हर्ष शिंदे पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस से मांग की है कि ऐसे नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर एफआईआर करते हुए इस केंद्र को बंद भी कराया जाए।
एक दिन पहले पत्नी-बेटी से मिला था-
बताया गया है कि 33 वर्षीय पंकज शर्मा की शादी मुरार निवासी अनुकृति कटारे से हुई थी। दोनों के एक बेटी भी है। मौत से एक दिन पहले वह भागकर अपने घर आया था। वह बेटी और पत्नी से ही मिलने के लिए आया था। पत्नी को नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात है।