जबलपुर। बिना मां की एक किशोरी को उसके ही करीबी रिश्तेदार ने गर्भवती कर दिया। इस बात का खुलासा किशोरी के बढ़ते पेट से हुआ। परिजनों के पूछताछ पर किशोरी ने सच्चाई बताई कि उसकी भाभी के भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की थी। किसी को यह बात बताने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शहपुरा पुलिस ने बताया कि रक्षाबंधन पर पीड़ित किशोरी बुआ घर आई तो परिजनों ने देखा कि बच्ची का पेट बढ़ा हुआ था। पूछताछ में बच्ची ने हकीकत बताई तो परिजन मामले की शिकायत लेकर शहपुरा थाना पहुंचे थे। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि
नाबालिग लड़की के साथ घर में ठहरे करीबी रिश्तेदार युवक ने रेप करने के बाद नाबालिग को धमकी दी कि किसी से कुछ बताया तो जान से खत्म कर देंगे। डर के कारण नाबालिग ने घर में किसी से अपने साथ हुए अत्याचार की जानकारी नहीं दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका मां की बहुत पहले मौत हो गई है। पापा ड्राइवरी का कार्य करते हैं, उन्होने दूसरी शादी कर ली है। 17 फरवरी 2025 की सुबह वह डाक्टर के यहां अपनी सर्दी.- खांसी की बीमारी का इलाज कराने शहपुरा गई थी। डाक्टर के यहां से आने के बाद में बड़ी दादी के घर पर रुक गई थी। उस दिन घर पर बड़े दादा, बड़ी दादी, भैया और भाभी थे। शाम करीब 6-7 बजे भैया के साथ उनका साला शुभम चौधरी घर आया था। शुभम बहुत ज्यादा शराब पिया हुआ था। रात में खाना खाने के बाद दादा-दादी दूसरे कमरे में सो गए थे। भैया-भाभी मैं एवं शुभम एक ही कमरे में सोए हुए थे। रात को शुभम ने मुझे सीने में छुआ तो मुझे बहुत डर लगा फिर धीरे-धीरे शुभम गलत हरकत करने लगा। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, मुझे लगा कि अगर आवाज करूंगी तो भैया-भाभी डाटेंगे। फिर शुभम ने जबरजस्ती मेरे साथ बलात्कार किया। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। 18 फरवरी की सुबह शुभम बोला कि रात में जो कुछ भी हुआ अगर किसी को बताई तो तुझे जान से मार देंगे। मैंने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। पेट देखकर बुआ के पूछने पर मैंने सारी बात अपनी तीनों उन्हें बताई थी।