पुलिस के अनुसार सागर निवासी रुपेश यादव वर्ष 2020 में जॉब के सिलसिले में जबलपुर आया था। यहां पर उसने ग्वारीघाट क्षेत्र में महिला का घर किराए पर ले लिया। इस बीच महिला ने रुपेश यादव से मकान का किराया बढ़ाने के लिए कहा, जिसपर महिला से विवाद हो गया था। विवाद के बाद रुपेश ने कमरा तो खाली कर महिला को धमकी दी। करीब 6 माह पहले महिला को इंस्टाग्राम पर यादव / आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट आने लगीं। महिला ने आईडी ब्लॉक कर दी, कुछ दिन सब ठीक रहा और फिर अचानक दूसरे अकाउंट से पोस्ट आना शुरू हो गईं, जो आपत्तिजनक थीं। इसके बाद महिला ग्वारीघाट थाने पहुंची और रूपेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि किराए को लेकर विवाद के कारण रूपेश ऐसे मैसेज भेज रहा है।