डेढ़ लाख की पड़ी ' समाज ' की बैठक ! चोरों ने किया घर साफ


जबलपुर।
विजयनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने डेढ़ घंटे में डेढ़ लाख रूपए गवां दिए। मामला चोरी से जुड़ा हुआ है। यह व्यक्ति समाज की बैठक में शामिल होने के लिए घर में ताला लगाकर गया था। डेढ़ घंटे बाद घर लौटा था, जहां उसके घर में रखे जेवरात चोरी हो गए थे। विजयनगर पुलिस ने बताया कि कचनार सिटी में रहने वाले अजय अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दवाई का काम करता है। बुधवार को शाम लगभग 7-30 बजे घर का ताला लगाकर अग्रसेन कल्याण मंडपम में अग्रवाल सभा की मीटिंग के लिये चला गया था। रात लगभग 9 बजे घर वापस आया। उसके घर के सामने के दरवाजे का ताला खोला और धक्का दिया तो दरवाजा नहीं खुला। पीछे आंगन के दरवाजे के पास जाकर देखा दरवाजे की लकड़ी काटकर एलड्राफ मोड़कर दरवाजा खोलकर घर में घुसकर बीच वाले कमरे में जाकर देखा तो कमरे का पूरा सामान बिखरा हुआ था। चैक करने पर आलमारी में रखी 1 डायमंड अंगूठी, चांदी की 4 जोड़ी पायल, एवं नगदी गायब थे। 

इसी तरह माढ़ोताल थाने में ग्रीन सिटी में रहने वाले बिजेन्द्र पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फल का व्यापार करता है। सोमवार की शाम पत्नी को लेने रायगढ़ गया था। वहां से गुरूवार सुबह लौटा तो उसने देखा कि घर के दरवाजे का कुंदा कटा हुआ था। अंदर जाकर देखा आलमारी का ताला टूटा था। कपड़े बिखरे हुये थे। आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, चैन, 4 नग अंगूठी, बाली, चांदी की थाली, 2 करधन, 5 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी बच्चों की पायल, कड़े नहीं थे। अज्ञात चोर सोेने-चांदी के जेेवर एवं नगदी चोरी कर ले गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post