शहर के हालात बिगड़े : हर रात शराब पीने मांगे जाते पैसे, नहीं मिलते तो होती है मारपीट


जबलपुर।
शराब की लत ने शहर के हालात बिगाड़ दिए हैं। हर रात शराब पीने के लिए कही न कहीं पैसे मांगे जाते हैं। पैसे नहीं मिलने पर शराब पीने वाले हमला कर रहे हैं। मारपीट कर रहे हैं। ऐसे ही मामले बुधवार रात ओमती, रांझी और माढ़ोताल थाने में दर्ज किए गए हैं, जिसमें कहीं न कहीं शराब पीने के लिए पैसों की मांग की गई है। पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों ने मारपीट की है। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की छानबीन कर रही है।

माढ़ोताल के खजरी खिरिया में रहने वाले किशन पटेल को खेत से घर लौटते समय मोटरसाइकिल सवार अज्ञात 4 युवकों ने शराब पीने पैसे मांगे। पैसे नहीं देने का सुनते ही आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और भाग गए। 

रांझी में पंचायती कुआं के पास रहने वाले राकेश यादव के घर में शांटू उर्फ सौरभ यादव घुस गया और शराब पीने एक हजार रूपए मांगने लगा। पैसे नहीं देने पर उसने मारपीट की और भाग गया। यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि आरोपी शांटू उर्फ सौरभ यादव ने शराब दुकान के बाजू में चखना बेचने वाले अनूप यादव से शराब पीने पैसे मांगे। जब आरोपी को पैसे नहीं मिले तो उसने मारपीट की और भाग गया। 

ओमती में ऋषभ पाल के साथ भरतीपुर में बिल्लू उर्फ आकाश सोनकर  एवं अर्जुन सोनकर ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, जब उन्हें पैसा देने से मना कर दिया गया, तो आरोपियों ने ऋषभ और उसके दोस्तों से मारपीट की।

अधारताल के इमलिया में गोहलपुर निवासी अजय यादव उर्फ अज्जू की डेयरी में घुसकर धर्मपाल ने पांच हजार रूपयों की मांग की। मांग पूरी नहीं होता देखकर आरोपी ने लाठी से अज्जू से मारपीट की और भाग गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post