जबलपुर। विजयनगर के मेडिजोन अस्पताल के सामने बम पटक कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ में यह सामने आया है कि बमबाजी करने के लिए उन्हें जेल से पैसा मिला था। जेल निरूद्ध एक कुख्यात बदमाश अभिषेक दुबे ने आरोपियों को पैसा दिया था कि वे अस्पताल के सामने बम पटक कर दहशत फैलाएं। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए वारदात के फुटेज से आरोपियों की तस्दीक की और गुप्तेश्वर के अमन चक्रवर्ती, गोरखपुर निवासी रोहित झारिया सहित एक नाबालिग को पकड़ा।
गौरतलब है कि त्रिमूर्तिनगर निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेडीजोन अस्पताल विजय नगर में वह सीईओ के पद पर कार्यरत है। रात लगभग 10-20 बजे वह अस्पताल के अंदर अपने काम में व्यस्त था, तभी अस्पताल के बाहर तेज धमाके की आवाज आने पर उसने एवं उसके स्टाफ ने बाहर निकल कर देखा। अस्पताल परिसर में 3 अज्ञात लड़के एक स्कूटर में बैठकर आये थे, जो बम फेंक कर भाग रहे थे। तीनों लड़कों ने अस्पताल परिसर में तीन बम फेंके थे। बम फटने से किसी को क्षति नहीं पहुंची है।